मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन क्षेत्र में सरवट व बझेड़ी फाटक के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई और मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में सरवट और बझेड़ी के बीच एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई, तो मृतक की पहचान जनकपुरी निवासी 21 वर्षीय विनीत पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और और पंचनामा भर का शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।