ईश्वर के दर्शन कराने का झांसा देकर वृद्धा से लाखों के गहने व नकदी ठगी, पुलिस थाने के निकठ ही ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाने के निकट रहने वाली वृद्धा से दो बदमाशों ने सोने के कडे, नकदी व मोबाइल फोन ठग लिया और फरार हो गए। ठगी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी भागदौड़ की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।

नई मंडी थाने के निकट रहने वाली मृदुला गर्ग पत्नी नीरज गर्ग ने बताया कि सोमवार को उनकी सास लीलावती पत्नी रघुवर दयाल घर से दवाई लेने के लिए निकली थीं। बताया कि, रास्ते में उन्हें दो युवक मिले, जिन्होंने उनसे नेत्र शिविर के संबंध में पूछताछ की। इसी बीच युवकों ने उसे बेटे पर संकट बताते हुए मृत्यू योग बताकर डरा दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने खुद को ज्योतिषी बताते हुए इसका निवारण करने और ईश्वर के साक्षात दर्शन कराने की भी बात कही और लीलावती को पास के एक पेड़ से पत्ता तोड़कर लाने के लिए कहा। जब वह पेड़ से पत्ता तोड़कर युवकों के पास पहुंची तो उन्होंने उसे बरगलाते हुए हाथों में पहने करीब सवा दो तोले के सोने के कड़े, मोबाइल और नकदी निकालकर पेड़ के नीचे रखकर कुछ दूरी पर चलकर जाने और वहां से लौटकर सामान ले जाने को कहा। लीलावती उक्त युवकों की बातों में आ गई और नकदी-जेवर व मोबाइल पेड़ के नीचे रखकर कुछ दूर चली गई। वहां से लौटकर आई तो उन्हें न तो पेड़ के नीचे अपना सामान मिला और न ही उक्त दोनों युवक। इस पर पीड़िता ने अपने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की तहरीर दी गई। मामले की जांच की गई तो घटनास्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद मिली, जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोप है कि तहरीर दिये जाने के बावजूद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।