सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, कई घायल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में पचेंडा रोड बाईपास सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ी मंडावर निवासी नेपाल सिंह पुत्र समय सिंह बाइक पर सवार होकर देवबंद की ओर जा रहा था। पचेंडा बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। इसके अलावा गाजियाबाद निवासी यश पुत्र ललित कूकड़ा निवासी शहजाद पुत्र जमील अहमद व नूरमोहम्मद पुत्र नूरहसन, मीरापुर निवासी रोहित पुत्र राकेश, रामपुरी निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र आत्माराम व तुषार पुत्र पंकज अलग-अलग सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।