युवती ने जहर खाकर पाया अपना प्यार, मौसरे भाई बहन इश्क के चलते घर से हुए थे फरार, प्रेमी के परिजनों ने कर दिया था शादी से इंकार, बाद में अपनाया

मुजफ्फरनगर। प्रेमी के परिजनों द्वारा शादी किये जाने इंकार करने पर प्रेम दीवानी ने जहर खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवती को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां नाटकिय ढंग से युवती के परिजनों ने उसका हाथ उसके प्रेमी को सौंप दिया। युवती का प्रेमी उसका सगा मौसेरा भाई है। युवती व युवक कुछ समय पहले घर से फरार हो गए थे 22 दिन साथ रहने के बाद दोनों घर वापस लौट आये थे। युवती के परिजन दोनों की शादी के लिये राजी थे, लेकिन युवक के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी आपस में रिश्तेदार युवक-युवती का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब एक माह पूर्व दोनों एक साथ घर से चले गए थे और तीन दिन पूर्व घर लौटे थे। दोनों के घर लौटने पर युवती पक्ष ने उनका निकाह कराने का प्रस्ताव युवक पक्ष के सामने रखा, जिसे उन्होंने इनकार दिया। इससे गुस्साई युवती ने मंगलवार सुबह आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जब इसकी जानकारी उसके प्रेमी को लगी तो शाम करीब चार बजे वह अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा और सबके सामने उसे अपनाने की घोषणा कर दी। युवक के परिजनों ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी, जिसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर अपने साथ शामली ले गया। युवक पक्ष ने वहीं पर युवती का उपचार कराने और ठीक होने पर युवक-युवती का निकाह कराने का आश्वासन दिया है। मामला जिला अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।