मुजफ्फरनगर। एक युवक ने रेलवे प्लेटफार्म के निकट मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी, जिससे युवक की ट्रेन से कट जाने पर मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया और घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर से सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिये भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देतेे हुए बताया कि शहर के जानसठ रोड पुल और रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार शाम के समय एक युवक काफी देर से रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान जैसे ही रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पहुंची, उक्त युवक उसके आगे कूद गया, जिससे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसके कपड़ों की तलाशी ली तो पेंट की जेब से पर्स बरामद हुआ। पर्स की जांच करने पर उसमें से एक आधार कार्ड मिला, जिससे युवक की पहचान जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल निवासी 22 वर्षीय राजू पुत्र ब्रजपाल के रूप में हुई। जीआरपी ने युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
युवक चल रहा था परेशान, मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान