मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव रथेड़ी में एक मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रथेड़ी निवासी 4 वर्षीय शहनुमा पुत्री गुलबहार आज खेलते समय लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि आज देर शाम बच्ची का शव उसके घर के पास ही एक तालाब में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि संभवतः खेलते समय तालाब में गिरने से बच्ची की डूबकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।