मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के ओम पैराडाइज में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामियानगर में भी एक युवती ने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जबकि कच्ची सड़क पर एक विवाहिता की अत्यधिक मात्रा में दवाओं का सेवन करने से हालत बिगड़ गई। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के ओम पैराडाइज के फ्लेट नंबर 12 में रहने वाले 45 वर्षीय विकास कुमार पुत्र स्वर्गीय सतीश पाल ने देर रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामियानगर निवासी शीबा पुत्री यासीन ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कच्ची सड़क निवासी सीमा ने अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।