मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कथित मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में काम्बिंग भी की लेकिन फरार बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से देशी पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस के अलावा एक बगैर नम्बर की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश शातिर लुटेरा बताया जा रहा है, जिसके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम शहर कोतवाली प्रभारी संतसेष त्यागी के निर्देशन में रोहाना चोकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा खानपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बाइक पर आए दो संदिग्ध युवकों को रोकने प्रयास किया तो बाइक सवारों ने अचानक पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने सादपुर रोड पर बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी खेत में घुस गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के बड़े अफसर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया और जंगल में घुसे बदमाश की तलाश में काम्बिंग की गई, लेकिन जंगल में घुसा बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सका। शहर कोतवाली प्रभारी संतोष त्यागी ने बताया कि घायल बदमाश सलमान निवासी किदवईनगर है। उस पर दो दर्जन से अधिक लूट चोरी व अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश से कंट्री मेड पिस्टल कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। शहर कोतवाल ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
ReplyForward |