बहन के घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में बहन के घर आए हुए युवक ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर निवासी नरेश (45) की बहन बीना की ससुराल रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में है। नरेश के बहनोई सूरज ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था और अपनी पत्नी-बच्चों से अलग ही रहता था और कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पिछले दस दिन से नरेश भूपखेड़ी में ही आया हुआ था। मंगलवार देर रात नरेश घर से निकलकर गांव के बाहर ‌स्थित जाहरवीर मंदिर पहुंचा और प्रांगण में स्थित छत में लगे कुंदे से अपने गमछे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बुधवार सुबह मंदिर प्रांगण में युवक का शव ‌फांसी के फंदे से लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर रतनपुरी इंस्पेक्टर विंध्याचल तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। घटना के संबंध में सूरज ने तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।