पता पूछने के बहाने महिला से कुंडल और बैग लूटा

 मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे पर स्थित एक चिकित्सक के यहां दवा लेने आई महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर अज्ञात बदमाश उसके कुंडल लूट कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने काफी भागदौड़ की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ कर रही है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया शामली जनपद के कस्बा थानाभवन के गांव उमरपुर निवासी दीपा बुधवार को अलमासपुर चौक स्थित चिकित्सक के क्लीनिक पर दवाई लेने आई थी। चिकित्सक के बैठने में समय था तो दीपा ने अपनी रिश्तेदारी में जाने की सोची। जैसे ही वह अलमासपुर चौराहे पर पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे पता पूछने के बहाने रोक लिया। इसी बीच युवकों ने दीपा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसके कानों के कुंडल और बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में चार हजार की नकदी और मोबाइल था। काफी समय बाद दीपा को होश आया तो उसने शोर मचाया। शोर शराब सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। उधर, बदमाश दीपा से बातचीत करते हुए पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।