मुजफ्फरनगर। नई क्षेत्र में सरवट फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर एक मासूम बालक की मौत हो गई। कुछ लोग गंभीर हालत में बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई और उसके परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की सूचना दी। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम सरवट फाटक के निकट एक बालक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के झोंके से वह दूर पत्थरों पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ लोगों ने इस दर्दनाक हादसे को देखा और पत्थरों पर तड़प रहे बालक को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस ने बताया कि मृतक आलक की पहचान सरवट निवासी 8 वर्षीय अयान पुत्र वसीम के रूप में हुई है। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।