अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में एक अधेड़ व्यक्ति सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को सड़क पर पड़े देखा। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक की उम्र 55 वर्ष के लगभग है तथा उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।