मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में ज्वैलरी की दुकान से एक महिला चोरनी ने अपने साथी के साथ मिलकर सोने की चैन चोरी कर ली। पुलिस ने महिला व उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सर्राफा बाजार स्थित मैसर्स चमनलाल कुलदीप कुमार ज्वैलर्स की दुकान पर महिला व एक व्यक्ति सोने की ज्वैलरी खरीदने आये थे। आरोप है कि समय के अभाव में दुकान मालिक ने ज्वैलरी दिखाने से मना कर दिया। इसी बीच महिला ने कांउटर पर रखे बॉक्स से एक सोने की चैन चोरी कर ली। सोने की चैन की कीमत लगभग 1.18 हजार रुपये बताई गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।