महिला बना रही थी अवैध शराब आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाते 3 दबोचे, सैंकड़ो लीटर शराब कच्चा माल व उपकरण बरामद

 


मुजफ्फरनगर। अवैध शराब के कारोबार में महिलाएं भी पीछे नहीं है। इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब आबकारी टीम ने एक सूचना के आधार पर तितावी और चरथावल क्षेत्र के कई गांवो में छापेमारी की। इस दौरान आबकारी टीम ने एक महिला सहित 3 लोगों को अवैध शराब बनाते हुए सैंकड़ो लीटर शराब, कच्चे माल और उपकरणों के साथ दबोच लिया। तीनों मामलों में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आबकारी विभाग के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर पूर्णतया अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आज मिली सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, कमलेश्वर कश्यप व प्रभात तिवारी ने अपने अधिनस्थ कर्मियों के साथ थाना चरथावल एवम तितावी क्षेत्रों के गांव पावटी, रोनी हर्जीपुर एवं नगला पिथौरा आदि में दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम पावटी में मीनाक्षी पत्नी मुनेश कच्ची शराब की कसीदगी करते मिली। उसके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई। तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पिथौरा के जंगल मे रामवीर पुत्र निरंजन अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, तथा लगभग 100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया । इसके अलावा ग्राम नगला पिथौरा के जंगल से लगभग 120 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए एवं लगभग 400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया । तीनों प्रकरणों में आबकारी विभाग द्वारा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।