अवैध शराब की धरपकड़ को चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल और आबकारी विभाग द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में  अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।  सयुक्त टीम द्वारा शराब के ठेकों पर जाकर सभी शराब की दुकानों की  चेकिंग की गईI पुलिस और आबकारी विभाग केअधिकारियो द्वारा शराब की दूकान/ठेके के मालिकों को सख्त हिदायत दी गयी कि लाईसेंस में दी गयी शर्तों के अनुरूप ही शराब की बिक्री  की जाये और त्योहारों व चुनाव के समय यदि कोई भी व्यक्ति शराब की मानकता से अधिक मांग करता है तो उसकी  सूचना से तत्काल पुलिस व आबकारी विभाग को दी जाये।