टायर पंक्चर के खोखे में जिंदा जला मजदूर

मुजफ्फरनगर। खोखे में लगी आग में एक मजदूर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। मंसूरपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के बराबर में गांव लछेड़ा निवासी प्रवीण पुत्र खेम सिंह का टायर पंचर का खोखा है, उसके खोखे पर 51 वर्षीय विजेंदर पुत्र मानसिंह निवासी ककराला थाना भोपा काम करता था। विजेंद्र रात में खोखे पर ही रहता था।बताया गया कि गत शाम खोखा मालिक प्रवीण अपने गांव चला गया था। खोखे पर विजेंद्र था। देर रात अचानक खोखे में आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया तथा खोखे में सो रहे विजेंद्र की भी जलने से मृत्यु हो गई। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ने पंचनामा भरकर विजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बहन राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई विजेंद्र की काफी पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी चली गई थी। विजेंद्र कभी ट्रक पर रहकर कभी उसके पास घासीपुरा में कभी पंक्चर की दुकान पर मजदूरी कर लेता था। मृतक विजेंद्र के माता पिता की भी मृत्यु हो चुकी है, केवल उसकी दो विवाहिता बहने हैं। मृतक की बहन का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उसके भाई की हत्या की साजिश रची गई है। खोखा मालिक प्रवीण की ओर से खोखे में आग लगाने की तहरीर दी गई है पुलिस द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।