प्रेमी युगल को बरामद करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, बंधक बनाकर मारपीट

मुजफ्फरनगर। मीरापुर के संभलहेड़ा से लापता प्रेमी युगल की बरामदगी के लिए सोमवार देर रात बघरा पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने के बाद उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। मामले में 12 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा निवासी एक ही वर्ग का प्रेमी युगल गत 9 जनवरी को लापता हो गया था, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार देर रात करीब 11 बजे मीरापुर बीआईटी चैकी प्रभारी एसआई यूनुस खान, संभलहेड़ा चैकी प्रभारी एसआई जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ बघरा चैकी पहुंचे और प्रेमी युगल की बरामदगी के लिए कस्बा निवासी तनवीर कुरैशी के घर दबिश दी। आरोप है कि जैसे ही पुलिस टीम तनवीर के घर पहुुंची, दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। जमकर पथराव कर पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की गई। करीब आधा घंटे बाद किसी तरह बंधक पुलिस टीम ने वहां से निकलकर घटना की जानकारी दी, जिससे हड़कंप मच गया। अफसर तत्काल भारी फोर्स लेकर आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। चर्चा है कि हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी से सर्विस रिवाल्वर भी लूट लिया गया था, जिसे एक प्रधान प्रत्याशी ने देर रात थाने पहुंचकर लौटाया। मामले में एसआई जितेंद्र सिंह की तहरीर पर तनवीर कुरैशी, शादाब, आबाद, सुहघ्ेल, मुन्ना, मेघा, काला पहलवान, जीशान, तहसीन, नदीम और करीम के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।