मुजफ्फरनगर। आबकारी विभाग की टीम ने नई मंडी पुलिस के सहयोग से एक शराब तस्कर को कई लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह कार में शराब की 23 पेटी लेकर जा रहा था। पुलिस का दावा है कि बरामद शराब आगामी पंचायत चुनाव में बांटने के लिये ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार व शैलेश कुमार ने एक सूचना के आधार पर नई मंडी थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के साथ मिलकर नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर मारुति कार संख्या यूपी15एई/6016 को चैकिंग के लिये रोका, तो कार का चालक कार छोड़कर मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने कार चालक को दबोच लिया और कार की तलाशी ली, तो कार में से 23 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक इरफान पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 1.25 लाख रुपये है तथा बरामद शराब को आगामी पंचायत चुनावों में सप्लाई करने के लिये लाया गया था। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने मिमलाना रोड निवासी साजिम को 24 पव्वे अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।