मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर काली नदी पुल के के पास आज रात हुई कथित मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया और फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने दबोचे के बदमाश के पास से एक बाइक तमंचा और कारतूस बरामद करने का दावा किया है। दबोचे गए बदमाश के विरुद्ध लूट सहित अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं और वह कोतवाली और खतौली में दर्ज मुकदमो में वांछित चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित है। मुठभेड़ की जानकारी पर पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान पुलिस ने शामली रोड काली नदी पुल के निकट बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो वह पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य जंगल में घुस कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया और फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। मुठभेड़ की जानकारी पर पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक संदिग्ध बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खालापार निवासी अरशद है जिसके विरूद्ध लूट सहित अन्य संगीन धाराओं में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कोतवाली और खतौली थानों से वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ रही है।
पुलिस ने इनामी लुटेरे को किया लंगड़ा