मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र के गांव नसीरपुर में सोमवार देर रात डीजे पर डांस करते समय रिश्तेदार द्वारा लाइसेंसी रिवाॅल्वर से चलाई गई गोली दूल्हे को जा लगी। गंभीर हालत में दूल्हे को पहले मेरठ और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया है।तितावी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी युवक की शादी सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव पनियाली निवासी युवती से तय हुई थी। मंगलवार को युवक की बारात जानी थी। सोमवार देर रात मंढा कार्यक्रम के बाद घर के आंगन में डीजे पर दूल्हा समेत रिश्तेदार व कुछ अन्य लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र निवासी नजदीकी रिश्तेेदार ने अपनी लाइसेंसी रिवाॅल्वर से हर्ष फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली दूल्हे को कूल्हे से ऊपर जा लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। दूल्हे को गोली लगते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे पहले सीधे मेरठ ले जाया गया, जहां से उसे नाजुक हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया है। तितावी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।
खुशियां बदली गम में, नाच रहे दूल्हे को लगी गोली