डिप्टी सीएमओ के सास ससुर को बेहोश कर लाखों के गहने लूटे



मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र की पाॅश कालोनी द्वारकापुरी में आज दिनदहाड़े दो बदमाश सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी को बेहोश कर लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। पीड़ित दंपत्ति के दामाद स्वास्थ्य विभाग में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं और उनका पुत्र भोपाल में उच्च पद पर तैनात है। पीड़ित दंपत्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। पुलिस घटना के शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासी 85 वर्षीय त्रिलोक चंद अग्रवाल पुत्र चंद्रसेन सिंचाई विभाग से सेवानिर्वत हैं। वे अपनी पत्नी सरला देवी के साथ द्वारकापुरी में निवास करते हैं। उनका पुत्र भोपाल में उच्च पद पर तैनात है, जबकि पुत्री का विवाह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ॉएसके अग्रवाल से हुआ है। बताया गया कि आज दो युवक उनके घर पहुंचे और बताया कि वह लोग आभूषण साफ करने का काम करते हैं। उन्होंने सरला देवी को गहने साफ करने के लिए हल्दी डालकर पानी गर्म करने को कहा, इसी दौरान दोनों युवकों ने सरला देवी और उनके पति को कुछ सुना कर बेहोश कर दिया और सरला देवी के पहने गहनों के अलावा साफ करने के लिए लाए गए गहने व अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। दोपहर के समय उनके घर में काम करने वाली नौकरानी जब वहां पहुंची, तो उसने पति-पत्नी को बेहोश पड़े पाया तब नौकरानी ने शोर मचाकर पास पड़ौस के लोगों को वहां बुलाया। पीड़ित दंपत्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू कर दी।