अदालत में पेशी पर आए बंदी की हालत बिगड़ी

मुजफ्फरनगर। जिलाकारागार से अदालत में पेशी के लिये आये बंदी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर निवासी सुनील के हत्या, रेप व पाॅक्सो एकट में जिला कारागार में निरुद्ध है। आज उसे उक्त मुकदमें में अदालत में पेशी पर लाया गया था। अदालत में पेश करने के बाद जब पुलिस उसे वापस जिला कारागार ले जा रही थी, वह अचानक अजीबरेगरीब हरकत करने लगा, जिस पर पुलिस उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है।