मुजफ्फरनगर। पुरकाजी हाइवे पर मंगलवार दोपहर खड़कावाला बाग व गांव फलोदा के बीच एक 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के पेट व मुंह पर लगी गुम चोटों के निशानों से शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि मारपीट कर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के लोगों से शव के बारे में जानकारी की। मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि शव को कहीं बाहर से लाकर यहां पर फेंका गया है।
हत्या कर महिला का शव हाईवे पर फेंका