अस्पताल कर्मियों पर बच्चा बदलने का आरोप

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड पर स्थित अस्पताल में डिलीवरी के लिये लाई गई प्रसुता के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगाा किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस मरामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुरी निवासी प्रीति को रुड़की रोड पर अस्पताल में डिलीवरी के लिये लाया गया था, जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने पहले बेटा बताया, फिर लड़की थमा दी। उन्होंने बच्चा बदलने का आरोप लगाकर हंगामा किया। तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस मरामले की जांच में जुटी है।