लाखों की लूट का खुलासा न होने पर पुलिस आफिस पर धरना व भूख हड़ताल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र स्थित गुड़ मंडी में आठ दिन पूर्व कारोबारी एवं व्यापारी नेता के मुनीम से हुई चार लाख रुपये व स्कूटी लूटने की घटना का खुलासा न होने से गुस्साए व्यपारियों व हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को पुलिस आॅफिस पर धरना दिया। एक पदाधिकारी ने सांकेतिक भूख हड़ताल भी की। एसपी क्राइम व सीओ सिटी ने दो दिन में वारदात का खुलासा होने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।गौरतलब है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गुड़ मंडी में कारोबारी संजय मिश्रा के मुनीम निशांत शर्मा से गत आठ फरवरी को दो बदमाशों ने स्कूटी लूट ली थी। स्कूटी की डिक्की में चार लाख की नकदी भी रखी हुई थी। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है, जबकि एक बदमाश का चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना का खुलासा न होने से गुस्साए व्यापारियों के साथ ही हिंदू संघर्ष समिति व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस आॅफिस पर धरना दिया। दवा व्यापारी व स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता बागेश अग्रवाल ने इस दौरान सांकेतिक भूख हड़ताल भी की। बाद में एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को दो दिन के भीतर घटना के खुलासे का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुभाष चैहान, हिंदू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र पंवार, अरुण प्रताप सिंह, देशराज चैहान, पंडित बृज बिहारी अत्री, पंडित रामानुज दुबे, चमन लाल कुक्की, कुशाग्र शर्मा, सुशील राणा, प्रमोद मित्तल, संजय गुप्ता, सचिन त्यागी, अनमोल छाबड़ा और कार्तिक जौहरी आदि मौजूद रहे।