महिला चला रही थी घर में सट्टा कारोबार, हुई गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। अपराध करने में पुरषों के मुकाबले महिलाएं भी कम नहीं हैं। मिमलाना रोड पर अपने घर में बड़े पैमाने पर सट्टे की खाईबाडी कर रही कथित सट्टा क्वीन को शहर कोतवाली पुलिस ने हजारों की नकदी व सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मिमलाना रोड पर मंदिर वाली गली में एक महिला अपने मकान में सट्टे की खाईबाड़ी कर रही है। इस सूचना पर पुलिस ने बताए गए मकान पर छापा मारा। पुलिस ने बताया कि उक्त मकान में शमा पत्नी शमीम सट्टे की खईबाड़ी कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से हजारों की नकदी व सट्टा पर्चियां बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।