वारदात करने था आया, पुलिस ने जेल पहुंचाया कई जनपदों में आतंक बना गैंगस्टर पिस्टल कारतूसों समेत दबोचा

 मुजफ्फरनगर। वारदात करने के इरादे से आये शातिर गैंगस्टर को शहर कोतवाली पुलिस ने वारदात करने से पहले ही समय रहते दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं। आरोपी के विरुद्ध मुजफ्फरनगर व शामली सहित कई जनपदों में संगीन धाराओं मंे कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर थी और इलाके में चैकिंग अभियान चलाए हुए थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि शामली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया शातिर प्रेमपुरी में खादरवाला रोड पर मौजूद है, जो कोई वारदात कर सकता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काला उर्फ महबूब पुत्र सानू उर्फ अहसान है। आरोपी को शामली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।