नगरपालिका की थी लापरवाही, वृद्ध ने अपनी जान गंवाई



मुजफ्फरनगर। शहर में नगरपालिका परिषद विकास के बड़े बड़े दावे भले ही करे, लेकिन कटु सत्य यह है कि शहर में कई स्थानों पर सड़क में गड्ढ़े नहीं बल्कि गड्ढ़ो में सड़के हैं। ऐसे ही एक मार्ग पर आज एक रिक्शा पलट जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई। यह दुःखद घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर हुई, जहां सड़क के गड्ढों में फंसकर रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार बुजुर्ग की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क ठीक न कराने को लेकर नगरपालिका व प्रशासन के खिलाफ हंगामा भी किया।


शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड स्थित मुस्तफा कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अहसान (55) आटा चक्की चलाते थे। बुधवार शाम के समय वे रिक्शा में बैठकर शहर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिमलाना रोड पर रिक्शा सड़क पर बने गहरे गड्ढे में फंसकर पलट गई, जिससे उसमें सवार अहसान सिर के बल सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से बुजुर्ग को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान होकर अचेत हो गए। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को उठाकर पास के एक डॉक्टर के यहां पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत की सूचना ‌मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के लिए नगरपालिका व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। लोगों के अनुसार, मिमलाना रोड की सड़क पिछले एक दशक से नहीं बनी है, जिसके चलते यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में बने गहरे गड्ढे लगातार हादसों को न्योता देते रहते हैं, लकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद नगरपालिका व प्रशासन ने सड़क की मरम्मत के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित परिजनों द्वारा किसी तरहक की कार्रवाई नहीं करने पर बुजुर्ग का शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा इस संबंध में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।