कुख्यात भूपेंद्र बाफर की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क, मेरठ के डिफेंस कॉलोनी स्थित मकान पुलिस ने किया जब्त



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(3) के अर्न्तगत कुख्यात अपराधी भूपेन्द्र बाफर का मेरठ के डिफेंस काॅलोनी स्थित करीब ढाई करोड़ कीमत का मकान जनपद पुलिस ने बुधवार को की गई कार्रवाई में कुर्क कर लिया। कुख्यात रोहित सांडू को करीब एक साल पूर्व पुलिस हिरासत में भगाने के मामले में जानसठ कोतवाली पुलिस द्वारा उसे गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया था, जिसके अन्तर्गत संपत्ति कुर्की की यह कार्रवाई की गई। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी एक लाख के इनामी रहे रोहित सांडू को करीब 2 जुलाई 2019 को मुजफ्फरनगा से वापस मिर्जापुर जेल ले जाते समय जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सलारपुर स्थित पंजाब होटल पर खाना खा रही पुलिस टीम पर हमला कर पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया गया था। इस हमले में एसआई दुर्गविजय सिंह घायल हुए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई थी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बाफर को 16 जुलाई 2019 को उसके साथियों समेत गिरफ्तार किया था। जानसठ पुलिस ने भूपेन्द्र बाफर व उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित अवैध धन से अपनी सास ओमवती पत्नी नवाब सिंह निवासी ग्राम खगावली तहसील व जिला बुलन्दशहर के नाम डिफेन्स कालोनी मवाना रोड मेरठ में स्थित मकान क्रय किया गया था। करीब 200 वर्ग गज के मकान को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में एसएसपी अभिषेक यादव ने संस्तुति की थी। थानाध्यक्ष रामराज ने आख्या दी थी कि भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जिला मेरठ एक शातिर किस्म का अपराधी है। थाना जानी के हिस्ट्रीशीटर के रूप में हिस्ट्रीशीट सख्ंया 154ए पर सूचीबद्व है, उसके द्वारा हत्या, डकैती, जानलेवा हमला, लूटपाट, अपहरण आदि अपराध कारित कर अवैध रूप से धन अर्जित कर सम्पत्ति बनायी गयी है। एसएसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ स्थित मकान को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। पुलिस का कहना है कि  वर्ष 2003 में अपराधी ने मकान क्रय कर वर्ष 2007 में अपनी सास के नाम बैनामा कर दिया था। फिलहाल उक्त मकान में बाफर की सास, ससुर, पत्नी व बच्चे रह रहे थे। बुधवार सुबह जनपद पुलिस मेरठ पहुंची और डिफेंस कालोनी स्थित उसके आलीशन मकान को जब्त कर लिया। 177 वर्ग मीटर में बने इस दो मंजिला मकान की अनुमानित कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।