मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुरनगली में एक युवक की अपने घर के आंगन में ही गिर जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुरनगली निवासी 28 वर्षीय सोनू उर्फ सौरभ अपने घर के आंगन में गिर गया। उसका सिर आंगने में लगे नल पर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।