मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में चित्तौड़ा झाल पर एक युवक का शव अटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई और मृतक के परिजनों को शव बरारमद होने की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अंकित कुमार(27 वर्ष) पुत्र समंदर पाल निवासी तुगलक पूर कमहेड़ा थाना पुरकाजी के रूप में हुई, आपको बता दें कि मृतक अंकित कुमार 10 दिसंबर से घर से लापता हो गया था, जिसके बारे में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाना भोपा में दर्ज कराई थी, 6 दिन बीत जाने के बाद आज चित्तौड़ झाल में गुमशुदा अंकित कुमार की लाश मिली, जिसकी सूचना जाल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने अपने नजदीकी थाने में दी, जिसको पुलिस ने शिनाख्त कराई, और पता चला कि यह मृतक 6 दिन पहले इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भोपा में दर्ज कराई गई थी, तो वही परिजनों ने झाल पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की, मृतक के जीजा ने बताया कि अंकित काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था , जो अचानक 10 तारीख को घर से लापता हो गया था, जिसकी सूचना उन्होंने अपने नजदीकी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मर्तक अंकित कुमार 4 साल से अपने जीजा के यहां अथाई थाना भोपा मे रह रहा था।