मुजफ्फरनगर। 23 अगस्त को मिमलाना रोड पर सोनू सक्का के साथ महमूदनगर निवासी आसिफ की गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले उसके साथी मुल्लाजी को शहर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस आरोपी हत्यारोपी को रामपुर जेल से मुजफ्फरनगर लेकर आई थी।
गौरतलब है कि विगत 23 अगस्त को सोनू सक्का ने अपने गिरोह के साथ मिलकर मिमलाना रोड पर सम्राट इंटर काॅलेज के पास महमूदनगर निवासी आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आसिफ के दो भाई हत्यारों के चंगुल से बचकर भाग निकले थे। आसिफ के भाई ने शहर कोतवाली पर सोनू व उसके साथियों के विरुद्ध शहर कोतवाली पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोनू के दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। और सोनू को भी कथित मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि लद्दावाला निवासी निसार उर्फ पिन्नू उर्फ मुल्लाजी किसी मामले में आत्मसमपर्ण कर रामपुर जेल चला गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने उससे पूछताछ करने व हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने के लिये अदालत से उसका कस्टड़ी रिमांड मांगा था। अदालत ने आरोपी का पुलिस कस्टड़ी रिमांड मंजूर कर लिया था। अदालत द्वारा जारी कस्टड़ी रिमांड पर शहर कोतवाली पुलिस को आरोपी से रामपुर कारागार से मुजफ्फरनगर लेकर पहुंची और उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयूक्त तमंचा बरामद कर लिया।