मुजफ्फरनगर । जंगल में गये युवक की अज्ञात लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घायल को गंभीर हालत मेें उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव धंघेड़ा निवासी 18 वर्षीय दानिश पुत्र जिलेदीन गांव के जंगल में गया था, जहां कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बेरहमी से मारा पीटा, सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। कुछ किसानों ने दानिश को लहूलुहान अवस्था में जंगल में पड़े देखा। घायल को आनन-फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में भागदौड़ कर रही है।
युवक को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा