फांसी पर झूलता मिला किसान का शव

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव लालूखेड़ी के जंगल में एक किसान का शव उसी के नलकूप पर पेड़ पर फांसी पर झूलता हुआ मिला, घटना से गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि किसान ने आत्महत्या की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तितावी थाना क्षेत्र के गांव लालूखेड़ी के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही 65 वर्षीय सुरेशपाल सिंह पुत्र राज सिंह का शव फांसी पर लटके हुए देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सुरेशपाल घर से अपने खेतों पर आया था,  जिसके बाद उसका शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस घटना को आत्महत्या का मानकर चल रही है।