पानीपत से अपहृत युवती रामपुरी से बरामद

मुजफ्फरनगर । हिन्दू महासभा के सहयोग से दूसरे सम्प्रदाय के युवक द्वारा अपहृत की गई युवती को मौहल्ला रामपुरी से बरामद कर लिया गया। सूत्रों ने जानकारी देतेे हुए बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलसवा निवासी दूसरे सम्प्रदाय का युवक हरियाणा के पानीपत में रह रहा था, जहां से वह एक किशोरी को बहला फुसलाकर भागा ले आया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस जब सलावा पहुंची तो पता चला कि उक्त युवक किशोरी के साथ किराये का कमरा लेकर मुजफ्फरनगर के मौहल्ला रामपुरी में रह रहा है। हरियाणा पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिये किशोरी के परिजनों के साथ मुजफ्फरनगर पहंुची हिंदू महा सभा के सचिन कपूर जोगी, शशांक त्यागी, श्रेया आदि के सहयोग से पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया।