खेत में युवक का शव पड़ा मिलने से फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शहाबुद्दीन रोड पर सम्राट इंटर काॅलेज के निकट जंगल में एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व कुख्यात अपराधी सोनू सक्का ने इसी स्थान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम कुछ लोगों ने शहाबुद्दीनपुर रोड पर सम्राट इंटर काॅलेज के निकट प्रवीण कुमार पुत्र राजवीर सिंह के खेत में एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़े देखा मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि शव कई दिन पुराना है और गल सड़ गया है, जिस कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही है। मृतक ने सफेद पेंट, काली शर्ट, सैंडो बनियान, पूमा कंपनी के स्पोर्ट्स शूज पहने हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और शव की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।