जिला महिला अस्पताल में मरीज के तिमारदार के साथ मारपीट, कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

 



मुजफ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायतें तो अकसर मिलतीं हैं, लेकिन आज जिला महिला अस्पताल में एक मरीज के तीमारदार को वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। मारपीट की घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। पुलिस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है, जबकि इस मामले में पिटाई करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को पीड़ित के विरुद्ध ही तहरीर दी थी। गौरतलब है कि महिला अस्पताल में आए दिन मरीज के तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। आज एक मरीज के तीमारदार के साथ हुए विवाद को लेकर अस्पताल की सुरक्षा गार्डों ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर तीमारदार की जमकर पिटाई की, जिस समय जिला महिला अस्पताल में मारपीट का यह एपिसोड चल रहा था, किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है, कि वीडियो बनाने वाला अपने को अधिवक्ता बता रहा है। मारपीट करने वाले कर्मचारियों ने उसे भी अपने दबाव में लेने का प्रयास किया। वीडियो बनाने वाले द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस संबंध में जब शहर कोतवाली पुलिस से जानकारी मांगी गई, तो कोतवाली पुलिस ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। जिला अस्पताल में बनी चैकी पर तैनात एक सिपाही ने कबूल किया कि इस प्रकार की कोई घटना हुई थी, जिसमें सुरक्षाकर्मियों द्वारा तहरीर भी दी गई थी, लेकिन तहरीर पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।