हवालात में बंद छेड़छाड़ का आरोपी निकला कोराना पाॅजेटिव शहर कोतवाली की हवालात में बंद था आरोपी, पुलिस में मचा हड़कम्प

मुजफ्फरनगर । घर में घुसकर बुरी नीयत से छेड़छाड करने के आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, इसी बीच आरोपी की कोराना रिपोर्ट पाॅजेटिव आ गई, जिससे कोतवाली के स्टाफ में हड़कम्प मच गया।
सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस घर में घुसकर बदनीयत से छेड़छाड़ करने के मामले में वांछित चल रहे मोहल्ला रहमानिया निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई थी। पुलिस जब लिखापढ़ी कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपी की कोविड रिपोर्ट पाॅजेटिव आ गई। हिरासत में बैठे अभियुक्त के कोराना पाॅजेटिव आने से कोतवाली के स्टाफ में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मेडिकल स्टाफ के साथ बेगरजपुर मेडिकल में भेज दिया गया है।