मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जामियानगर में गत दिवस अपने घर से घूमने के लिये निकले युवक का शव आज तालाब में पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। बताया गया कि मृतक की नाक से खून निकल रहा था, जिससे उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जामियानगर निवासी शाहरुख पुत्र शौकीन मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चला रहा था। बताया गया कि शाहरुख का 6 माह पूर्व मेरठ जनपद के गांव सराय निवासी युवती के साथ निकाह हुआ था। परिजनों ने बताया कि गत सांय करीब 7 बजे मजदूरी से आने के बाद शाहरुख घर से कहीं घूमने के लिये निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश में भागदौड़ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज दोपहर बाद कुछ लोगों ने जामियानगर तालाब में एक युवक का शव पड़े देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान लापता शाहरुख के रूप में हुईं सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। बताया गया कि मृतक की नाक से खाून बह रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का भी आदी था। पुलिस संभावना जता रही है कि युवक की मौत नशे में तालाब में गिरकर हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।