मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने अपने देवर पर तमंचे के बल पर रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। विवाहिता का पति पिछले आठ वर्षो से जेल में बंद है। विवाहिता का आरोप है कि शिकायत करने पर उसके सास ससुर ने भी उसके साथ गाली गलौच की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका पति पिछले आठ वर्षो से एक मामले में जेल में बंद है। पीड़िता ने बताया कि गत दिवस वह अपने कमरे में आराम कर रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि तभी उसका देवर उसके कमरे में घुस आया और तमंचे के बल पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने सास ससुर से घटना की शिकायत की, तो उन्होंने भी उसके साथ गाली गलौच की। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
देवर ने भाभी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता का पति 8 वर्षो से जेल में है बंद