छेड़छाड़ से त्रस्त दलित महिला ने खाया जहर

मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ से तंग दलित महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, पीड़िता को उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
नई मंडी थाने पर दी गई तहरीर में मौहल्ला हरिपुरम, गांधीनगर निवासी मधु ने बताया कि वी अनुसूचित जाति से है। उसने बताया कि उसकेे घर के सामने मोनू की हलवाई की दुकान है, उसकी दुकान में नीरज काम करता है। आरोप है कि नीरज अकसर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत दुकान मालिक मोनू से करते हुए उससे नीरज को दुकान से हटाने को कहा, तो दुकान मालिक ने उल्टा उसे ही मकान बेचकर कहीं और जाने की सलाह दी। आरोप है कि 26 सितम्बर को नीरज व मोनू ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया, जिससे आहत होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिये सिविल लाइन थाने के सामने सिथत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।