छात्राओं को सरेराह रोककर छेड़छाड़ करते हैं सौहदे, छात्राओं ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ से तंग छात्राओं ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
एसएसपी के नाम दिये प्रार्थनापत्र में रहमतनगर निवासी कक्षा 10 की छात्राओं हुमा, सायमय, साईस्ता, अम्बर निशा, गुलीशनजहां, रेशमा, महनाज व सामियास आदि ने बताया कि आनलाइन कक्षा के चलते वह मौहल्ले की एक अध्यापक से टयूशन पढ़ रहीं हैं। उन्होंने बताया कि मौहल्ले का ही युवक शहजाद पुत्र मोमीन कुछ आवारा लड़कों के साथ मौहल्ले में ही घूमता रहता है, जो आते जाते अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ छेड़छाडत्र करता है और विरोध करने पर धमकी देता है। छात्राओं ने एसएसपी से सुरक्षा व कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।