मुजफ्फरनगर। पीआरवी वैन पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि गत दिवस ईद उल अजहा के त्यौहार के बीच सिविल लाइन थाने की पीआरवी वैन संख्या 2203 एक सूचना पर हाजीपुरा गई थी पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल विजय व उसके साथी वैन को लाॅक कर घटनास्थल पर चले गए थे। इसी बीच तीन युवकों ने वैन के बोनट पर बैठकर फोटो खिंचाई और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल उर। जिसके बाद फोटो वायरल हो र्गइं। फोटो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कराई और आरोपी हाजीपुरा निवासी सरफराज पुत्र शहजाद, मुस्तकीम पुत्र सलीम व मुजीब पुत्र मौहम्मद जर्रार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।