महिला आईएएस अधिकारी ने लगाया कमिश्नर पति पर हत्या के प्रयास का आरोप

मुजफ्फरनगर,। जनपद निवासी बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति आईएएस अधिकारी पर घर में घुसकर हत्या का प्रयास करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाना नई मंडी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर दिया।
नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आतमकुंज काॅलोनी निवासी शैलजा शर्मा पुत्री बागीश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती पटना में संयुक्त सचिव पथ निर्माण विभाग में है। उनका कहना है कि वह 31 जुलाई को अपने घर आई थीं। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को उनके पति राजीव नयन निवासी मुखर्जी नगर दिल्ली उनके घर आए और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। आरोप है कि उनके पति ने उनकी और उनकी बेटी की हत्या का प्रयास किया चीखपुकार पर आए सुरक्षाकर्मियों ने उनके पति को दबोच लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजीव नयन को हिरासत में ले लिया। नई मंडी पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव नयन भी आईएएस अधिकारी हैं, उनके विरोध उनकी पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।