मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप किया। किशोरी द्वारा अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी गई, जिस पर किशोरी के परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे। आरोपियों व उनके परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर हमला कर दिया और पीड़िता की बहन के साथ भी छेड़छाड़ की। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में शहर कोतवाली पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में एक मौहल्ला निवासी युवती ने बताया कि उसके पड़ौसी वसीम व उस्मान उसकी नाबालिग बहन को जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए और उसकी बहन के साथ रेप किया। घर वापस लौटने पर जब उसकी बहन ने परिजनों को आपबीती बताई तो, परिजन शिकायत लेकर वसीम के घर पहुंचे। आरोप है कि वसीम के परिजनों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी और रिपोर्टकर्ता के साथ भी अश्लील छेड़छाड़ की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
किशोरी के साथ गैगरेप, बहन के साथ छेड़छाड़