गंगनहर में गिरी कार, पुलिस ने 5 युवकों को बचाया, गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे पांचो युवक

 


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर अनियंत्रित कार गंग नहर में जा गिरी। गश्त कर रही पुलिस ने कार में फंसे 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। क्रेन की मदद से कार को भी नहर से निकाला गया। बताया गया कि हादसे का शिकार हुए पांचों युवक गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद निवासी अंकुर पुत्र राकेश, अनुज पुत्र वीरेंद्र भाटी, पंकज पुत्र ऋषिपाल, भारत पुत्र अजय व बिट्टू पुत्र रामबीर निवासी करहेड़ा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद वैगनआर कार संख्या यूपी13 ए डब्लयू/ 2107 में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जब वहे लोग सिखेड़ा क्षेत्र में नहर पटरी पर चित्तौड़ा झाल के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। कांवड़ पटरी मार्ग पर गश्त कर रही सिखेड़ा पुलिस ने कार को नहर में गिरते देखा और तत्काल बचाव कार्य करते हुए कार में फंसे पांचों युवकों को बाहर निकाल लिया। बाद में क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया। सिखेड़ा पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके अलावा अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सिखेड़ा में हुए सड़क हादसे में सिखेड़ा निवासी मुजम्मिल व विलायतनगर निवासी भोला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुड़की रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में बडगांव निवासी सुनील व उसकी मां मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोपा क्षेत्र में यह रहकड़ा के पास हुए सड़क हादसे में कसौली निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश व तिस्सा निवासी वेदपाल पुत्र बीरबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।