मशीन की चपेट में आकर युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। लकड़ी काटते समय मशीन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। चरथावल कस्बे से बाहर नहर के निकट यासीन ने लकड़ी की कुट्टी काटने की मशीन लगा रखी है। इस लकड़ी की कुट्टी को भट्टों आदि पर सप्लाई किया जाता है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह यासीन का भाई मोहसिन (30वर्ष) लकड़ी काटने की कुट्टी चलाने के लिए ट्रैक्टर लगा रहा था कि अचानक हादसा हो गया जिसमें सिर में गम्भीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन व कुछ अन्य लोग घायल को सीएचसी ले गए। हालत गम्भीर होने पर घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों द्वारा पीएम कराने से इंकार करने पर शव उन्हें सौंप दिया गया। हादसे में युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया। थाना प्रभारी सुबेसिंह यादव का कहना है कि लकड़ी काटने की मशीन का अचानक टाप्पा फटकर युवक के सिर में लगने से युवक की मौत हुई है।