मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दीदाहेड़ी में एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, पीड़ित मां व मासूम बच्चों को गंभीर हालत में उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हें रैफर कर दिया गया। विवाहिता के ससुराल वालों का कहना है कि उसने स्वयं जहर खाकर अपने बच्चों को भी जहर खिलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक अन्य मामले में एक युवक ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दीदाहेड़ी निवासी 32 वर्षीया रीतू पत्नी परवेश व उसकी 7 वर्षीया पुत्री खुशी व 5 वर्षीय पुत्र आयुश को आज संदिग्ध हालातों में सल्फास का सेवन करने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी नाुजक हालत के चलते उन्हें मेरठ के लिये रैफर कर दिया गया। रीतू के ससुराल वालों का कहना था कि उसने अपने बच्चों को जहर खिलाकर स्वयं भी जहर खा लिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में शाहपुर के नयागांव मझेड़ा निवासी 18 वर्षीय सागर पुत्र राजकुमार ने भी संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ खाया जहर