ट्रक द्वारा भैंसा बुग्गी में टक्कर मार देने से विद्युत विभाग के लाइन मैन की मौत
मुजफ्फरनगर । ककरौली क्षेत्र में ट्रक द्वारा भैंसा बुग्गी में टक्कर मार देने से विद्युत विभाग के लाइन मैन की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ककरौली बिजली घर के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने भैंसा बुग्गी को अपनी चपेट में लेने के बाद विद्युत लाइनमैन को कुचल दिया पुलिस ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 20 एटी /0021 का चालक तेज गति से ट्रक लेकर मोरना की ओर से जानसठ की ओर जा रहा था, जैसे ही ट्रक ककरौली बिजली घर के पास पहुंचा सामने आ रही भैंसा बुग्गी मंे  उसने टक्कर मार दी । बुग्गी मालिक अब्दुल कलाम के अलावा सद्दाम  निवासी ककरौली व फैजान  बेहड़ा  सदात भी थे। टक्कर लगने से  फैजान घायल हो गया।  टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक तेजी से भाग रहा था कुछ दूरी पर ही विद्युत विभाग में तैनात लाइनमैन खुर्शीद व  उसका साथी लाइनमैन मुरसलीम  विद्युत कार्य करने के लिए  सड़क पर जा रहे थे, जिन्हें  ट्रक ने कुचल दिया लाइनमैन खुर्शीद 33 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा  खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक लाइनमैन के भाई दिलशाद ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। खुर्शीद अपनी पत्नी मोहसिना 30 वर्षीय  व तीन पुत्री लाइबा 15 वर्षीय साइमा 13 वर्षीय माईसा  11 वर्षीय व एक पुत्र साहबान 8 वर्षीय को अपने पीछे रोते बिलखते छोड़ गया है।