मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता को संदिग्ध हालातों में झुलस जाने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत के चलते उसे मेरठ के लिये रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच मंे जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र में गांधी कालोनी जेल फाटक निवासी 32 वर्षीया गीता पत्नी नरेन्द्र आज अपने घर में संदिग्ध हालातों में गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसके शरीर में लगी आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया और उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे नाजुक हालत के चलते उसे मेरठ के लिये रैफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध हालातों में झुलसी विवाहिता